मनोरंजनराज्यलाइफस्टाइल

ब्रह्मास्त्र को लेकर ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स

मुंबई । रणबीर (mixed response) कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स (mixed response) आया है। अब फिल्म को लेकर कंगना रनोट का रिएक्शन सामने आया है। ऐसे में ब्रह्मास्त्र इस स्टूडियो के नए नाम के साथ रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। वहीं फिल्म को वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर फिल्म द्वारा वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने कहा कि करण ने ब्रह्मास्त्र को हिट कराने के लिए हिंदुत्व का सहारा लिया है। सब पुजारी बन गए हैं और दक्षिण सिनेमा के एक्टर्स, डायरेक्टर्स और राइटर्स से फिल्म का प्रमोशन करने की भीख मांग रहे हैं। भारत की 5,019 स्क्रीन्स मिलाकर इसे ग्लोबली 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। कंगना ने ब्रह्मास्त्र को दिए गए निगेटिव रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने फिल्म के लिए करीब 400 से ज्यादा दिन तक शूट किया। 600 करोड़ रुपए राख हो गए। वहीं कंगना ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि ब्रह्मास्त्र की वजह से PVR और आइनॉक्स के इनवेस्टर्स को 800 करोड़ रुपए नुकसान हो गया है।

कंगना ने कहा- करण जौहर हर शो में लोगों को रणबीर-आलिया को बेस्ट एक्टर्स और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने को मजबूर करते हैं। लोग धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करने लगे। करण ने 600 करोड़ रुपए एक ऐसे डायरेक्टर को दिए, जिसने अपने करियर में एक भी अच्छी फिल्म नहीं बनाई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button