ऑनलाइन होगी शालाओं के बच्चों की हाजिरी

सीहोर । राज्य (attendance) शिक्षा केंद्र ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने के कारण यह निर्णय लिया है। हाजरी ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के लिए एक मोबाइल एप व्यवस्था 11 अक्टूबर से प्रदेशभर में लागू होगी। हाजिरी मॉड्यूल (attendance) के माध्यम से शाला के प्रधानाध्यापक व संस्था प्रभारी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज होगी ।
तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट सफल, होने के बाद प्रदेश में लागू: शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए 26 अगस्त से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शाजापुर, छिंदवाड़ा और बड़वानी जिले में ऑनलाइन अटेंडेंट्स सिस्टम लागू किया गया था। व्यवस्था के लागू होने के बाद कई बात पता चली।
जैसे शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते, अनुपस्थित रहते हैं इस वजह से बच्चे शाला में आकर वापस लौट जाते हैं। इस व्यवस्था से एक फायदा और होगा कि मध्याह्न भोजन बनाने वाले स्व सहायता समूह या अन्य संस्था बच्चों की फर्जी संख्या दर्शाकर राशि निकाल नहीं कर सकेंगी।