अपराध

मां समेत तीन लोगों पर बोला हमला, हमलावर की मौत !

उत्तराखंड – चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक के रमक गांव में अपनी मां और गांव के दो युवकों पर चाकू से हमला बोलने वाले युवक की हल्द्वानी में मौत हो गई है। उसका अस्पताल में ईलाज चल रहा था। जबकि इस घटना में अभी तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। तीनों का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। बता दें कि 15 जून की रात करीब 10 बजे रमक निवासी दयानंद जोशी (37) अपने घर से चाकू लेकर गांव के दो युवकों जीवन (24) और खिलानंद (34) को मारने के लिए निकला था। दयानंद की मां ने उसके हाथ से चाकू छिनने की कोशिश की। इसी दौरान मां पार्वती देवी के पेट में चाकू लग गया और वह बुरी तरह से घायल हो गई।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61556421666334

दयानंद ने आवेश में आकर दोनों युवकों को जख्मी किया और अंत में खुद को भी बुरी तरह घायल कर लिया था। हादसे की भनक लगने पर स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने चारों घायलों को पाटी अस्पताल पहुंचाया। चारों घायलों को पाटी से चंपावत जिला अस्पताल और फिर यहां से  हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। 16 जून की शाम को दयानंद जोशी की  हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button