अपराध
मोटरसाइकिल चोरों पर प्रहार लगातार जारी तीन शातिर चोर गिरफ्तार !
abhilekh dwivediNovember 28, 2023
काशीपुर- कोतवाली काशीपुर पर पंजीकृत मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित मुकदमा FIR नंबर 591/2023 धारा 379 भादवि तथा मुकदमा एफआईआर संख्या 562/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के अभियोंगो के सफल तत्काल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे CCTV कैमरों की मदद लेते हुए करीब 50 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगालने के उपरांत सुरागरसी पतारसी के आधार पर रात्रि में तीन अभियुक्तों को चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 34, 411, 414 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आजमाने न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अपराध करने का तरीका अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह तीनों दोस्त हैं तीनों ही नशे के आदी हैं अपने इसी नशे के खर्चे के शौक को पूरा करने के लिए साप्ताहिक बाजारों, बैंक्विट हाल के बाहर पार्किंग व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से रैकी करने के पश्चात मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे और उसकी नंबर प्लेट तोड़कर सुनसान जगह पर छिपा लेते थे। माहौल शांत होने पर अपनी जरूरत के मुताबिक मोटरसाइकिल को औने पौने दामों पर बेचकर पैसे आपस में बराबर बांट लेते थे ।
abhilekh dwivediNovember 28, 2023