main slideराष्ट्रीय

जंगली हाथियों का हमला एक किसान की मौत दूसरा बाल-बाल बचा

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल का तपकरा वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई। इस दौरान दूसरे किसान ने भाग कर मुश्किल से अपनी जान बचा ली। वन मंडल अधिकारी जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि तपकरा वन क्षेत्र में बाबूलाल नामक किसान पर हाथियों के दल ने अचानक हमला कर दिया था। इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ओडिशा राज्य की सीमा से लगे तपकरा के जंगलों में 25 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों की गतिविधियों पर वन अमला तत्काल समीप के गांवों में ग्रामीणों को सूचना देकर सतर्क कर रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण जंगलों में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि हाथी के हमले से मृत किसान के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता मुहैया करा दी गई है। इस मामले में तपकरा वन अधिकारी ने मुआवजा प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button