main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Attack like Uri : राजौरी में आर्मी कैंप पर हुआ आतंकी हमला, हुई कई जवान शहीद…

राजौरी। Attack like Uri : राजौरी में आर्मी कैंप पर हुआ आतंकी हमला, हुई कई जवान शहीद…..  15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर मे राजौरी के परगल में उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई। यहां कुछ आतंकियों ने बुधवार की देर रात आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो आतंकी मार गिराए गए। फायरिंग में सेना के तीन जवान सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी शहीद हो गए। 5 जवान जख्मी हैं।

Attack like Uri : 15 अगस्त के पहले उरी जैसे हमले की कोशिश नाकाम

परगल कैंप राजौरी से 25 किमी की दूर है। 11 राष्ट्रीय राइफल से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्मी कैंप पर यह आत्मघाती हमला है। हालांकि, हमले में कितने आतंकी शामिल थे इसका पता नहीं चल पाया है। इलाके में सर्च आपरेशन जारी है।

उरी जैसे हमला: राजौरी में आर्मी कैंप पर हुआ आतंकी हमला, हुई कई जवान शहीद…

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, राजौरी के दरहाल इलाके परगल स्थित सेना कैंप की बाड़ किसी ने पार करने की कोशिश की थी, इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं। दारहल थाने से छह किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए हैं। 18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी में सुबह साढ़े 5 बजे 4 आतंकवादी सेना के कैंप में घुसे और हमला कर दिया था।

Attack like Uri : परगल आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर

3 मिनट के भीतर ही आतंकियों ने 15 से ज्यादा ग्रेनेड फेंके, जिसमें सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों पर फायरिंग की। सेना की जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी मारे गए। इस हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा था।

गठबंधन टूट : भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट, जाने नीतीश बोलें…

भारतीय सेना ने इस हमले का जवाब देने के लिए 28-29 सितंबर की रात च्वज्ञ में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें 38 से 40 आतंकी मार गिराए थे। एक दिन पहले, यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया।

उरी जैसे हमला: सेना के 3 जवान भी शहीद

मारे गए आतंकियों में से एक लतीफ राथर था, जो कश्मीरी पंडित राहुल भट, अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्या में शामिल था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button