अतीक अहमद ने दिल्ली में एक नेता की मदद से 100 करोड़की (100 crores )संपत्ति खरीदी
प्रयागराज. माफिया डॉन अतीक अहमद ने दिल्ली में एक नेता की मदद से 100 करोड़ (100 crores ) से ज्यादा की संपत्ति खरीदी थी, जो शाहीनबाग, बाटला हाउस, ओखला और साकेत जैसे आधा दर्जन इलाकों में थी. इस जमीन की जानकारी सिर्फ उसके करीबी परिजनों को थी. इसकी जानकारी अतीक अहमद हत्याकांड की जांच कर रही एसटीएफ को मिली है.
अतीक अहमद हत्याकांड मामले को खंगाल रही एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि अतीक के इसी करीबी नेता के दोनों बेटों की दोस्ती अतीक अहमद के बेटों असद, अली और उमर से थी. जांच में ये भी सामने आया है कि बड़े बेटे उमर और अली ने दिल्ली में इसी राष्ट्रीय पार्टी के एक नेता के घर पर कई बार पनाह ली थी. दरअसल, एसटीएफ के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद इन शूटर्स ने इस नेता के यहां पनाह नहीं ली थी. इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि बीते 2 साल पहले इस नेता की बीमारी से मृत्यू हो चुकी है. ऐसे में अतीक ने असद को वहां भेजना सुरक्षित नहीं समझा था. अब STF जांच कर रही है कि कहीं असद को दिल्ली में छिपने के लिए इस नेता के दोनों बेटों ने मदद तो नहीं की थी?
संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक
STF से जुड़े सूत्रों के अनुसार वर्तमान में आंकी गई इन संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है, जिनका पूरा ब्योरा एसटीएफ जुटा रही है. दरअसल, बीते दिनों जहां ये दिल्ली में रुके थे वहां अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग ने असद और गुलाम को छुपाया था. STF और स्पेशल सेल के संगम विहार पहुंचने से पहले वे वहां से फरार हो गए. तब इन गन सप्लायर्स ने जो असद और गुलाम की ठोस जानकारियां दी थी उसके आधार पर बाद में STF ने इन दोनों को झांसी में खोज निकाला था. लेकिन दोनों तरफ से फायरिंग के चलते असद और गुलाम का एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था.