At present : शिवपाल यादव बोले: आजम खां को लेकर: मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा
लखनऊ। At present : शिवपाल यादव बोले: आजम खां को लेकर: मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा! सीतापुर की जेल में बीते 14 महीने से बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खां इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति के हाट केक बने हैं। मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले आजम खां के प्रति समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बेरुखी को कैश कराने में तमाम दल लग गए हैं। इनमें शिवपाल सिंह यादव फिलहाल सबसे आगे हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जेल में जाकर आजम खां से करीब डेढ़ घंटा तक भेंट की। इसके बाद से अन्य नेताओं ने भी प्रयास किया।
At present : इसके बाद से अन्य नेताओं ने भी प्रयास किया
समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को आजम खां का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। जिसमें आजम खां रामपुर के लोगों के लिए अपने विकास के काम गिना रहे हैं। इसी वीडियो में आजम खां जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने का उद्देश्य भी बता रहे हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख चीफ शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर यूपी की सियासत में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में हैं। प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने एक ट्वीट के जरिए सियासी हलचल बढ़ा दी है। आजम खां को लेकर शिवपाल यादव ने लिखा- अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है।
At present : मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा
मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा। अभी हाल ही में शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खां से मुलाकात की थी। अखिलेश यादव से आजम खां की इन दिनों चल रही नाराजगी का लाभ उठाने के प्रयास में कई दल सक्रिय हो गए हैं। शिवपाल सिंह यादव तो अब लगातार आजम खां को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने आज आजम खां का काफी पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस पुराने वीडियो को शेयर कर शिवपाल सिंह यादव काफी भावुक हुए और कहा कि मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा।
Germany : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर….
जेल में बंद आजम खां को लेकर अब हर दिन राजनीति तेज होती जा रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आजम खां को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें आजम खान का एक वीडियो भी शेयर है। इस ट्वीट में शिवपाल यादव ने लिखा है, अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है। मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा। इस वीडियो में आजम खां अपने काम को गिना रहे हैं। आजम खां वीडियो में कह रहे हैं कि मेरे बच्चों के भी स्कूल हैं और बच्चियों के भी स्कूल हैं।
Kasaragod : फूड प्वाइजनिंग के कारण एक छात्रा की मौत, कई बीमार…..
एक बहुत बड़ा विश्वविद्यालय बनाया है और एक मेडिकल इंस्टीट्यूट ऐसा बनाया है, जिसपर पूरा राष्ट्र गर्व करेगा। यह कहना चाहता हूं कि अगले पांच वर्ष में जौहर विश्वविद्यालय एशिया का सबसे शानदार विश्वविद्यालय होगा। यह केवल एक घर वालों के लिए नहीं है या केवल एक जाति वालों के लिए नहीं है। शिक्षा के मंदिर में किसी जाति और धर्म की ज्योति नहीं जलाई जा सकती है। मेरे बच्चों और बच्चियों के स्कूल ऐसे हैं, जिनपर मैं सोचता हूं तो फक्र करता हूं।