प्रमुख ख़बरें

घने कोहरे की वजह से कम से कम 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं !

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुहाल हो गया है. एक तरफ ठंड की वजह से सामान्य गतिविधियां भी कम हो गई हैं. दूसरी तरफ कोहरे का प्रकोप भी जमकर बरप रहा है. कई इलाकों में घने कोहरे की वजह से 1 मीटर की दूरी तक भी देखना मुश्किल हो रहा है. इस घने कोहरे का असर सड़क परिवहन और रेलवे पर भी पड़ा है. कोहरे की वजह से आज यानी गुरुवार 12 जनवरी को कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. बात करें उत्तर रेलवे क्षेत्र की तो यहां घने कोहरे की वजह से 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. एक तरफ कड़ाके की ठंड और दूसरी तरफ ट्रेनों की देरी की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देरी से चल रही ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस से लेकर पूर्वा एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस तक के नाम हैं. अगर आप भी रेल से यात्रा करने वाले हैं तो पहले देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन देरी से तो नहीं चल रही. यहां हम उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो आज देरी से चल रही हैं. अगर आप इनमें से किसी ट्रेन में सफर करने वाले हैं और बीच में ट्रेन पकड़नी है तो इसी के अनुसार स्टेशन पहुंचें. ऐसा न हो कि हाड कंपाने वाली इस ठंड में आपको स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़े.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button