टेक-गैजेट

Asus ROG Phone 2 दमदार प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

आसुस (Asus) ने सोमवार को रोग फोन 2 (Asus ROG Phone 2) गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस एसओसी और 12 जीबी की रैम का सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को अल्ट्रासोनिक एयर ट्रीगर्स 2, स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इससे पहले आसुस ने भारत में पहली पीढ़ी के रोग फोन को पेश किया था। 

Asus ROG Phone 2 की कीमत 

कंपनी ने इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट्स को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। वहीं, इस फोन के पहले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये और दूसरे वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये रखी है। ग्राहक 30 सितंबर से इस फोन की ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदारी कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को एरो एक्टिव चार्जर, एरो एक्टिव कूलर और एरो केस मिलेगा। 
आसुस रोग फोन 2 के ऑफर्स की बात करें तो, फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर 10 फीसदी का डिस्काउंट देगी। इसके अलावा आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स देंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button