खेल

असिस्टेंट कोच ने बुमराह पर दिया बड़ा अपडेट (बुमराह ) 

मैनचेस्टर :भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह   (बुमराह )   इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेले थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट से उन्हें रेस्ट दिया गया था। फिर वह तीसरे टेस्ट मैच में भी खेले थे। भारतीय टीम अभी टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और सीरीज बराबर करना चाहती है। ऐसे में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में भारत को बुमराह की जरूरत पड़ेगी। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही कहा गया था कि बुमराह सीरीज में अधिकम तीन टेस्ट मैच खेल सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बुमराह आने वाले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।

मैचचेस्टर में ही किया जाएगा फैसला: टेन डोएशेट
भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने बेकेनहैम में भारत के एकमात्र ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा कि हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हम जानते हैं कि आखिरी दो टेस्ट में से उसे एक के लिए चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है इसलिए उसे खिलाने पर विचार किया जाएगा। हमें फिर भी सभी कारकों को देखना होगा। हम वहां कितने दिन क्रिकेट खेल पाएंगे। इस मैच को जीतने के लिए हमारे लिए सबसे अच्छा मौका क्या है? और फिर यह भी कि योजना ओवल में कैसे फिट बैठती है।

रयान टेन डोएशेट ने कहा कि हम यहां अपने गेंदबाजों की तुलना दूसरी टीमों के गेंदबाजों से करने के लिए नहीं हैं। हमारी अपनी खूबियां हैं। हम जानते हैं कि जसप्रीत अपने स्पैल, विशेषकर छोटे स्पैल में क्या करता है। डोएशेट ने कहा कि कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं। जरूरी नहीं कि हर कोई एक जैसा हो।

ऋषभ पंत ने नहीं की ट्रेनिंग
अंगुली की चोट से उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बृहस्पतिवार को ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन टीम के साथ बेकेनहैम गए। उम्मीद है कि मैनचेस्टर मैच के लिए वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। डोएशेट ने कहा कि तीसरे टेस्ट में उन्होंने काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और हम उस स्थिति से दोबारा नहीं गुजरना चाहते जहां हमें पारी के बीच में विकेटकीपर बदलना पड़े। उन्होंने आज आराम किया। हम बस उन्हें रेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में पहले ट्रेनिंग सेशन में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button