अपराध

रोडवेज परिचालक के साथ की मारपीट !

किशनी – राजकीय परिवहन निगम की बस के परिचालक पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी उजागरपुर कुसमरा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बस को इटावा से फर्रुखाबाद ले जा रहे थे। इटावा से ही उनकी बस में रिषभ पुत्र नामालूम नाम का ब्यक्ति बैठ गया। उसने परिचालक से सरसईनावर बम्बा की टिकिट मांगी जो उसे दे दी गई। बम्बा आने के बाद आरोपी नहीं उतरा तो परिचालक ने आगे की टिकट बनबाने को कहा। इसी बात पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की है। परिचालक ने आरोपी को लाकर पुलिस के हवाले कर दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button