उत्तर प्रदेश
राखी बांधने आई युवती के साथ मारपीट
बिछवा थाना:क्षेत्र के गांव जिरौली में अपनी ससुराल से मायके में राखी बांधने आई एक युवती के साथ उसके पड़ोसियों ने मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गई मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव जिरौली निवासिनी जानकी पुत्री बर्फानी सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि वह है रक्षाबंधन पर अपने मायके में राखी बांधने आई थी तभी गांव निवासी उसका पड़ोसी भानु सोनू पुत्रगढ़ मुन्नू भावना पत्नी मुन्नू व होरिका पुत्र सोनू गाली गलौज कर रहे थे मैंने विरोध किया तो उसे मारपीट के घायल कर दिया मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।