राज्य

असम: भारी बारिश के चलते भूस्खलन, (: Landslide )में  पानी भरने से अफरा-तफरी

नई दिल्ली: देश का पूर्वोत्तर राज्य असम इस समय भारी बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन (: Landslide ) की चपेट में है. राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को राज्य सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 25 जिलों के करीब 11.09 लाख लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. राज्य में भारी बारिश की के कारण कई नदिया अपने खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है. मानस, पगलाड़िया, पुथिमारी, कोपिली, गौरांग और ब्रह्मपुत्र नदियों का जलस्तर पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है.

दो बच्चों की कुचलकर हुई मौत
अधिकारियों ने बताया, ग्वालपारा जिले के आजाद नगर इलाके में भूस्खलन के कारण एक मकान गिरने से दो बच्चों की कुचलकर मौत हो गयी, जिससे इस साल असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई. मृतक बच्चों की पहचान 11 वर्षीय हुसैन अली और आठ वर्षीय अस्मा खातून के रूप में हुई है.

गुवाहाटी में, नूनमती इलाके में दिनभर हुए भूस्खलन के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. खारगुली क्षेत्र के जॉयपुर, बोंडा कॉलोनी, दक्षिण सरानिया, गीतानगर के अमायापुर और 12 माइल समेत कईं इलाकों में मलबे के कारण सड़क पर जाम लग गया.

तेज बारिश में गिरे बिजली के खंभे
अधिकारियों ने बताया कि निज़ारापार की ओर जाने वाली सड़क को साफ करने का कार्य किया जा रहा है, जहां भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका का घर है. राजभवन के पास मूसलाधार बारिश से दो बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए.

ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जबकि मानस नदी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गुवाहाटी में अनिल नगर, नबीन नगाए, जू रोड, सिक्स माइल, नूनमती, भूतनाथ, मालीगांव जैसे इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी जलभराव जारी रहने से गुवाहाटी में जनजीवन ठप हो गया है.

प्रशासन ने घर के बाहर न निकलने की अपील की
प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं आने की अपील की है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. असम के निचले जिलों के उपायुक्तों ने भी शैक्षणिक संस्थानों को शनिवार तक कक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button