खेल

पाकिस्तान(Pakistan) में एशिया कप नहीं होगा

एशिया कप : एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है. पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. वेन्यू को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई अब तक सहमत नहीं हो सके हैं. अगले कुछ दिनों पर इस पर फैसला होने की संभावना है. कुल 6 देशों को टूर्नामेंट में उतरना है.
एशिया कप 2023 का आयोजन कहां होगा, अभी भी यह बड़ा सवाल बना हुआ है. अगले हफ्ते तक इस पर कोई निर्णय हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच वेन्यू को लेकर विवाद बना हुआ है. पीसीबी के चेयरमैन टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल को दे चुके हैं. दूसरी ओर बीसीसीआई इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग पर अड़ा हुआ है.

एशिया कप के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल को करना है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा कि इस बात की संभावना ही नहीं है कि पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करेगा. हम आईसीसी के पास भी जाएंगे, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी को भी पाकिस्तान से बाहर किया जा सके. श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी कर सकता है, लेकिन अंतिम फैसला एसीसी की बैठक में ही लिया जाएगा. मालूम हो कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली है.

पाकिस्तान पहले ही साफ कर चुका है कि यदि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर शिफ्ट किया जाता है, तो वह नहीं खेलेगा. ऐसे में 6 की जगह 5 देशो के बीच टूर्नामेंट आयोजित हो सकता है. श्रीलंका ने एशिया कप की मेजबानी की इच्छा जताई थी, इस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उससे नाराज हो गया. उसने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया है.
भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है. पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी जाने पर वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दे चुका है. आईसीसी के अधिकारी अभी पाकिस्तान में हैं और वे उससे वर्ल्ड कप में उतरने को लेकर गांरटी मांग रहे हैं. नजम सेठी ने पिछले दिनों कहा था कि भारत जाने पर कोई भी फैसला सरकार ही कर सकती है. मालूम हो कि विवाद के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रहा. आईपीएल में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के उतरने पर रोक है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button