खेल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन (Ashwin ) और लियोन जलवा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: रविचंद्रन अश्विन (Ashwin )  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने प्रतिष्ठित सीरीज में 2011 से अबतक 22* मैच खेलते हुए 41 पारियों में 113 विकेट चटकाए हैं.

अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी जमकर चली. उन्होंने टीम के लिए 47.2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उनको सर्वाधिक छह सफलता हाथ लगी.
इसके साथ ही वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने प्रतिष्ठित सीरीज में 2011 से अबतक 22* मैच खेलते हुए 41 पारियों में 113 विकेट चटकाए हैं.
दुसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन काबिज हैं. उन्होंने भी यहां 113 विकेट चटकाए हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने कुल 26* मुकाबले खेले हैं.
तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. कुंबले ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1996 से 2008 के बीच 20 मैच खेलते हुए 111 सफलता प्राप्त की थी
चौथे स्थान पर भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह काबिज हैं. उन्होंने यहां 1998 से 2013 के बीच 18 मैच खेलते हुए 95 विकेट चटकाए हैं.
पांचवें स्थान पर मौजूदा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम आता है. जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2013 से अबतक 16* मैच खेलते हुए 29 पारियों में 85 विकेट चटकाए हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button