uncategrized
आशुतोष निरंजन को MSME मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया !
लखनऊ – 2010 बैच के आई ए एस आशुतोष निरंजन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे । आशुतोष निरंजन को MSME मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है ।इस समय उत्तर प्रदेश में विशेष सचिव प्लानिंग के पद पर तैनात है ।