main slideटेक-गैजेटव्यापार

Ashok Leyland AVTR 2620

भारी वाहन निर्माता Ashok Leyland ने अपने नए AVTR 2620 ट्रक से पर्दा उठा दिया है। यह एक आठ पहियों वाला ट्रक है, जिसमें लिफ्ट एक्सल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 200HP की पावर वाला यह ट्रक भारत में डीजल इंजन के साथ आएगा। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

फीचर्स-

नए AVTR 2620 ट्रक को 5,660cc के 6- सिलिंडर इंजन के साथ लाया जा रहा है, जो iGen-6 तकनीक से लैस है। यह इंजन 2400 rpm पर 200 HP की पावर और 1200 से 1900 rpm पर 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। खास बात है कि इस ट्रक को 25,500 Kg के ग्रॉस व्हीकल वेट (GVW) के साथ पेश किया गया है। इस तरह अशोक लीलैंड देश का पहली और एकमात्र ऐसी कंपनी बन गई है, जिसके पास 25.5 से 47.5 टन के ग्रॉस व्हीकल वेट से लिफ्ट एक्सल तकनीक पर आधारित ट्रकों की पूरी रेंज है। साथ ही इस ट्रक को लिफ्ट एक्सल डाउन के साथ 25.5 टन ट्रक के रूप में और लिफ्ट एक्सल अप के साथ 18.5 टन जीवीडब्ल्यू ट्रक के रूप में संचालित किया जा सकता है।

Mahindra Thar, XUV700 और Scorpio की हुई जबरदस्त मांग

साइज –

अशोक लीलैंड 2620 एवीटीआर ट्रक 6×2 एक्सल कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जिसका व्हीलबेस 4,930mm, 5,130mm 5,430mm, 5880mm और , 6180mm के साथ आता है। वहीं अशोक लीलैंड 2620 एवीटीआर में बेहतर सुरक्षा देने के लिए सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग और फ्रंट सस्पेंशन पर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग मिलता है।

बयान-

इस संदर्भ में कंपनी के प्रमुख संजीव कुमार ने कहा, “एवीटीआर 2620 अशोक लीलैंड के तकनीकी कुशलता और ग्राहकों को बेहतर लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।” AVTR मॉड्यूलर ट्रक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया यह मॉडल कई केबिन सुविधाओं के विकल्प के साथ आता है और इसके लोडिंग रेंज 24 फीट से 32 फीट तक है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button