
जयपुर । कांग्रेस अध्यक्ष (Enrollment) पद पर गहलोत के नामांकन की तैयारियों के साथ ही कांग्रेस में अब राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के दावेदारों (Enrollment) को लेकर चर्चा शुरू ।
सचिन पायलट ने विधायकों से बातचीत शुरू की है, जब कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम चल रहा है। वही गहलोत भी अध्यक्ष बनने पर सीएम पद छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
गहलोत के नामांकन करने पर अध्यक्ष पद पर चुना जाना तय है ऐसी हालत में गहलोत राजस्थान सीएम का पद छोड़ेंगे। सचिन पायलट का एक्टिव होकर विधायकों से बात करने को नई जिम्मेदारी मिलने के सिग्नल के तौर पर देखा जा रहा है।
बताया जाता है सचिन को हाईकमान से नई जिम्मेदारी को लेकर इशारा मिल चुका है। पायलट की सक्रियता को विधायकों से भी पायलट ने बात की है जिन्हें कट्टर विरोधी माना जाता था। इस पूरी एक्सरसाइज को बदले सियासी समीकरणों की आहट के तौर पर देखा जा रहा है।