उत्तर प्रदेश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया)- दिनांभारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गतक 27.10.2023 से दिनांक 09.12.2023 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा विशेष अभियान की तिथियां 04 नवम्बर, 2023 (शनिवार), 05 नवम्बर, 2023 (रविवार), 25 नवम्बर, 2023 (शनिवार), 26 नवम्बर, 2023 (रविवार), 02 दिसम्बर, 2023 (शनिवार), 03 दिसम्बर, 2023 (रविवार), दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार) तक तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 (शुक्रवार) को किया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 द्वारा अर्ह मतदाताओं से दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयी। आज दिनांक 26 नवम्बर, 2023 को श्री संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0 एवं रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, शामली द्वारा 10-शामली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-63-67 का निरीक्षण किया गया उक्त मतदेय स्थलों पर सभी बी0एल0ओ0 उपस्थित पाये गये, उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कैराना द्वारा 08-कैराना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के  मतदेय स्थल संख्या-226-227, 316-317, 231-240 एवं 257-263 का निरीक्षण किया गया उक्त मतदेय स्थलों पर सभी बी0एल0ओ0 उपस्थित पाये गये। उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, शामली द्वारा 10-शामली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-99-102 तथा 09-थानाभवन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-264-266 तक का निरीक्षण किया गया जिनमे सभी बी0एल0ओ0 उपस्थित मिलें। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 को जनपद में अवस्थित 03 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाताओं के 1210 फार्म-6, 925 फार्म-7 तथा 110 फार्म-8 भरवाये गये है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button