उत्तर प्रदेश

जब तक जिंदा रहूंगा तब तक हर महीने 10000 रुपये भेजूंगा;’नंदी'(Nandi’) 

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के भीषण अग्निकांड में कई व्यापारी बर्बाद हो गए, तो वहीं एक व्यक्ति की इसमें मौत भी हुई है. इस हादसे में जान गंवाने वाले ज्ञानचंद साहू के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हालांकि उनकी मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी आगे आए हैं. औद्योगिक विकास मंत्री बुधवार को कानपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ज्ञानचंद साहू की पत्नी से मुलाकात की और उनको सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का वादा किया.

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nandi’)  ने ज्ञान चंद साहू की पत्नी से मुलाकात के दौरान कहा कि आज से आप मेरी बहन हैं. जब तक आप जिंदा रहेंगी और जब तक मैं जिंदा रहूंगा, तब तक आपके पास हर महीने 10000 रुपये आते रहेंगे. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि आप अकेली नहीं हैं. मैं सदैव आपके साथ हूं.

आपके शहर से (कानपुर)
उत्तर प्रदेशसरकार से भी करूंगा सिफारिश और…
आपको बता दें कि यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी बुधवार को कानपुर भीषण आग कांड के बाद शहर के दौरे पर थे. इस दौरान उनसे मुलाकात करने जब ज्ञान चंद साहू की पत्नी पहुंचीं, तो उनसे मिलते ही वह रोने लगीं. इसके बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन को ढांढस बंधाया और कहा कि उन्हें हर संभव मदद की जाएगी. वह सरकार से भी आर्थिक मदद के लिए सिफारिश करेंगे. इसके साथ थी वह हर महीने उनको 10000 रुपये भी भेजते रहेंगे, ताकि उनको जीवन में किसी भी तरीके की दिक्कत ना आए. यह राशि उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से दी जाएगी.

बहरहाल, कानपुर अग्निकांड से सड़क पर आ गए व्यापारियों ने भी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जाकर मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने अपनी समस्याएं रखते हुए उन्हें जल्द ही कोई दूसरी जगह व्यापार करने के लिए उपलब्ध कराई की मांग की थी, ताकि वह एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button