अंतराष्ट्रीय

अरूण (Arun )को बिग टिकट ड्रॉ की जानकारी उनके एक दोस्‍त से हुई थी.

Abu Dhabi Big Ticket draw : ऑनलाइन फ्रॉड का डर आजकल लोगों के मन में इस कदर बैठ गया है कि किसी भी अनजान कॉलर को वे ठग ही समझ लेते हैं. खासकर, जब कॉलर पैसों के बारे में बात करे. लेकिन, बेंगलुरु के रहने वाले अरुण (Arun ) कुमार वाटक्के कोरोथ तो इसे भी दो कदम आगे पहुंच गए. अरूण के पास आबू धाबी के बंपर ड्रॉ 44 करोड़ रुपये जीतने का समाचार देने को आई कॉल को फेक कॉल समझकर न केवल फोन काट दिया बल्कि उस नंबर को भी ब्‍लॉक कर दिया. लॉटरी वालों ने दूसरे नंबर से कॉल करके उन्‍हें बड़ी मुश्किल से भरोसा दिलाया कि वे सच में करोड़पति बन चुके हैं और उन्‍होंने आबू धाबी के बिग टिकट ड्रॉ का पहला इनाम जीता है.

अरूण कुमार ने बताया, ‘बिग टिकट से कॉल आई तो मैंने समझा की यह फेक कॉल है या कोई प्रेंक कर रहा है. मैंने फोन काट दिया और उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. थोड़ी देर बाद, मुझे एक अलग नंबर से कॉल आया और कहा मैंने सचमुच लॉटरी में 44 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. तब जाकर मुझे यकीन आया.’

लॉटरी ने बदली किस्‍मत
अरूण को बिग टिकट ड्रॉ की जानकारी उनके एक दोस्‍त से हुई थी. उन्‍होंने घर बैठे ही ऑनलाइन लॉटरी टिकट खरीदा था. अरूण ने 22 मार्च को बिग टिकट लॉटरी का 261031 नंबर वाला राफेल टिकट ऑनलाइन खरीदा था. यह दूसरी बार था जब उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा था. उनके इस काम ने अब उनकी किस्‍मत पलट कर रख दी है और वे करोड़पति बन चुके हैं. पहले इनाम के रूप में उन्‍हें 44 करोड़ रुपये मिलेंगे. जैसे ही यह खबर लॉटरी वालों ने उन्‍हें दी, तो उन्‍हें विश्‍वास नहीं हुआ और उन्‍होंने फोन काट दिया. अरुण के कहना है कि वह लॉटरी से मिलने वाले पैसों से बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

दूसरा प्राइज भी भारतीय ने जीता
अबू धाबी में हुई इस लॉटरी का दूसरा प्राइज भी एक भारतीय ने जीता है. वह इस समय बहरीन में रह रहे हैं. अबू धाबी की बिग टिकट लॉटरी का दूसरा प्राइज जीतने वाले सुरेश माथन ने लॉटरी में 22 लाख रुपये जीते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button