main slide

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हुआ भजन संध्या का कार्यक्रम कलाकारों ने बांधा समा

मैनपुरी:घिरोर प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड घिरोर क्षेत्र के ग्राम लपगवां मे भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे बाहर से आये गायकलाकारो ने भक्तो को नाचने पर मजबूर कर दिया राधा कृष्णा के गानों पर भक्त थिरकने लगे कार्यक्रम की शुरुआत मे पुजारी मीत चक्रवर्ती ने माँ सारदे के सामने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बाद शिकोहाबाद से आये गायकलाकार दीपक कुमार ने गाया,,देवा ओ देवा गणपति देवा तुम से बढ़कर कौन,, औऱ तुम्हारे भक्त जनो मे हम से बढ़कर कौन,, इस गाने पर भक्त गण झूमने लगे उसके बाद माँ काली स्वरूप की झांकी निकाली गयी जिसमे माँ काली के विकराल रूप को देख कर भक्त भावविभोर हो गये उसके बाद कानपुर से आयी रोली सक्सेना ने भजन गाया.आना कलयुग मे लेके अवतार ओ गोविन्द, अपने भक्तो की सुनले पुकार ए गोविन्द……जिसके बाद मैनपुरी से आयी गायकलाकार सोनी ने गाया.

घिरोर नहर पुल से डूबी हुई महिला का बुझिया नहर पुल से शव बरामद महिला की हुई शिनाख्त

वृंदावन जाऊगी सखी वृंदावन जाऊगी, मेरे उठय विरह मे पीर सखी वृंदावन जाऊगी, गा कर भक्त गणो का मन मोह लिया राधा कृष्णा के गानों पर भक्त झूमने को मजबूर हो गये तथा कार्यक्रम के बीच बीच मे तमाम झाकिया निकाली गयी जिसके कारण भक्त तालिया बजाने को मजबूर हो गये रात्रि बारह बजे कान्हा का जन्म हुआ तथा कलाकारों ने भजन गाये इस मोके पर प्रभाकर मिश्रा,संजीव मिश्रा, विवेक मिश्रा, कमलेन्द्र मिश्रा, दिलीप मिश्रा,जयप्रकाश दीक्षित, पंकज दीक्षित, अतुल चौहान,राजेश मिश्रा,दिव्यांस मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा,सरनाम सिंह,सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button