राम के राज्याभिषेक के साथ अरसारा रामलीला का हुआ समापन
किशनी।क्षेत्र के गाँव अरसारा में चली रामलीला का गुरुवार रात भगवान राम के राज्याभिषेक के बाद रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।रामलीला अध्यक्ष ने सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया।
शाइन सिटी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा 22 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई !
युवा रामलीला क्लब के सौजन्य से आयोजित रामलीला का सातवें व अंतिम दिन शुभारंभ ठेकेदार गौतम गोस्वामी व डॉ.रामनरेश निराला ने फीता काटकर व भगवान राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की आरती कर किया।समापन से पूर्व रामलीला के कलाकारों व पत्रकारों को रामलीला अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने सम्मानित किया।रामलीला में भगवान राम के अयोध्या वापस आने पर जमकर पटाखे चले और खुशी में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में आधा दर्जन नृत्यांगनाओं ने फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाए।दर्शकों की भारी भीड़ देर रात तक मैदान में डटी रही।आयोजकों को भीड़ को काबू करने के लिए कई बार कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।इस मौके पर सोनू गुप्ता,राजेश गोस्वामी,विनोद शाक्य,अमित झा,रविकांत,सर्वेश,जितेंद्र,गौरव,गोल्डी कठेरिया आदि मौजूद रहे।