राज्य

दो सगे भाइयों को झगड़ा करते हुए तमंचा सहित किया गिरफ्तार

बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव में रसूखदारों ने वीते दिन सुबह ज़मीनी विवाद के चलते दो युवकों को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की व तमंचा दिखा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शाम को दुवारा झगड़ा करने पर पहुंची पुलिस ने दो सगे भाइयों को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आये। जिन्हें लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।

रोडवेज बस चालक की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस
थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर वारखेड़ा निवासी मीरा देवी पत्नी रामदत्त ने वीते शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि जमीनी विवाद को लेकर सुवह गांव निवासी अनूप , ब्रजेश, विमलेश पुत्रगण दम्मीलाल व दम्मीलाल पुत्र ग्यादीन गाली गलौज करने लगे जव गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने मेरे पति रामदत्त व जेठ मोहरपाल को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु की तभी शाम को दुवारा रसूखदार झगड़ा करने लगे। झगड़े की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने झगड़ा कर रहे अनूप , ब्रजेश पुत्रगण दम्मीलाल को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आये। दोनों को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button