main slideउत्तर प्रदेश
अवैध शराब व उपकरण सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
9 अक्टूबर (आरएनएस) – पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण एंव परिवहन की रोकथाम अभियान के अनुपालन में थाना पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक शिवआसरे द्वारा गठित की गयी टीम के उपनिरीक्षक कम्बोद सिंह द्वारा ग्राम महुआ से कल्लू उर्फ कालीचरन के बाड़े के अन्दर मुखबिर की सूचना पर कल्लू उर्फ कालीचरन पुत्र कमतू के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 22 लीटर कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कंबोद सिंह, का. अंकित सिंह आदि शामिल रहे।