अपराध
फेरीवाले से झगड़ा कर रहा दबंग गिरफ्तार !
क़ुरावली- क्षेत्र के ग्राम रीछपुरा निवासी सतीश पुत्र रसिकलाल ग्रामों में फेरी लगाकर सामान बैटरी का काम करता है। बीते दिवस ग्राम राजेपुर में मोटा उर्फ हर्ष पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी ग्राम राजेपुरा द्वारा सतीश की मारपीट कर दी गई। सतीश ने थाना में शिकायत की तो पुलिस ने गुरुवार को आरोपी मोटा उर्फ हर्ष को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की।