पाकिस्तान के आर्मी चीफ (army chief)कर्ज की उम्मीद लिएयूएई पहुंच गए
इस्लामाबाद. सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ बैठकों का दौर समाप्त होने के बावजूद बेल आउट पैकेज की अगली किस्त जल्द मिलने की कोई उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार के वित्त मंत्री इशाक डार ने बताया कि IMF के ऋण कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए 170 अरब रुपये का कर लगाना होगा. हालांकि यह करना फिलहाल अभी संभव नहीं है. ऐसा करने के लिए पाकिस्तान को एक मिनी-बजट बजट जारी करना होगा जिसके लिए उन्हें IMF से आर्थिक और वित्तीय नीतियों के ज्ञापन का मसौदा प्राप्त हुआ है.
ऐसे में पाकिस्तान के आर्मी चीफ (army chief) कर्ज की उम्मीद लिएयूएई पहुंच गए हैं.यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद की अबू धाबी में पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ हुई एक मीटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की गई है. यूएई नेता और जनरल असीम मुनीर ने कसर अल मुश्रीफ में बैठक कर दोनों देशों के संबंधों पर भी चर्चा की. हालांकि माना जा रहा है कि मीटिंग के माध्यम से आर्मी जनरल ने देश की आर्थिक स्थिति सेयूएई को अवगत कराया. आपको बता दें कि पहले भी यूएई पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का कर्ज और साथ ही पुराने कर्ज को चुकाने के लिए अतिरिक्त समय भी दे चुका है.
वहीं पाकिस्तान के डिफ़ॉल्ट होने का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार सूखता रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नौ वर्षों में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3 बिलियन डॉलर (2.9 बिलियन डॉलर) से नीचे खिसक गया है. इन पैसों से पाकिस्तान महज दस दिनों तक अपने एक्सपोर्ट के बिलों का भुगतान कर पायेगा.