बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने आरा संचालक को लक्ष्य साधकर मारी गोली
जौनपुर- आज सरेशाम बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने आरा संचालक जयप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पर ताबडतोड गोलिया चला दी, जिन्हें लहूलुहान स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू ले जाया गया जहां चिकित्सको ने स्थिति को नाजुक देख उनका प्राथमिक उपचार कर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।यह घटना जनपद के मडियाहू थाना क्षेत्र के बारी गांव नेवादा में घटित हुई है। इस दु:साहसिक वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर इलाकाई पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
शहर में सीवर लाइन स्वीकृत, तीन फेज होगा काम : साध्वी
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब 6 बजे जयप्रकाश सिंह. गुड्डू अपने आरा मशीन के सामने खड़े थे इसी बीच बाइक तीन बदमाशों ने लक्ष्य साथ कर इन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दे जिससे वे वही गिर पड़े । इस घटना के पीछे चर्चाओं पर गौर करें तो वर्ष 1986 में पड़ोसी गांव मोहम्मदपुर के गोपी यादव की हत्या कर कर दी गई थी जिसमें जयप्रकाश सिंह के भाई को हत्यारोपी बनाया गया था . जिसे दौरान मुकदमा न्यायालय ने बरी कर दिया था । वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि घटना के कुछ समय पहले एक व्यक्ति जयप्रकाश सिंह के पास आया था जिसे उन्होंने अपमानित कर भगा दिया था उस व्यक्ति ने भी उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। फिलहाल सही स्थिति का खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा। क्षेत्र में हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं । वारदात में शामिल एक व्यक्ति घटनास्थल से ही पकड़ा गया है जो पुलिस हिरासत में है पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर लिया किया जाएगा इसके लिए पुलिस की कई चुनिन्दा टीमे लगाई गयी है।