उत्तराखंड

भारी भरकम रिश्वत राशि लेकर की गई परिवार रजिस्टर में मनमानी प्रविष्टि यदि की जाए परिवार रजिस्टर में प्रविष्टियों की हो जांच तो कई पंचायत सचिव और ए डी ओ पंचायत होंगे बेनकाब !

लखीमपुर खीरी -: किसी ने सत्य ही कहा है कि सत्य को दबाया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड पसगवां की ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा में खुलकर सामने आया है। जहां पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव व ए डी ओ पंचायत द्वारा मिली भगत करके परिवार रजिस्टर में बार-बार प्रविष्टि मनमाने तरीके से दर्ज कर फर्जीवाडा किए जाने तथा शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए एक व्यक्ति को अनुचित लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया है।

सूत्र बताते हैं कि नलकूप विभाग में नलकूप ऑपरेटर पद पर तैनात अजमाल खान की एक शादी अनवर जहां से हुई थी परिवार रजिस्टर व सर्विस रिकॉर्ड में भी अजमल खान पत्नी अनवर जहां ही दर्ज है। इतना ही नहीं बैंक खातों और राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र सहित समस्त जरूरी सरकारी दस्तावेजों में अनवर जहां पत्नी अजमल खान ही दर्ज कागजात देखा जा सकता है ।

परिवार रजिस्टर में हुए फर्जी वाडा का खुलासा , भारी भरकम रिश्वत राशि लेकर की गई परिवार रजिस्टर में मनमानी प्रविष्टि , यदि की जाए परिवार रजिस्टर में प्रविष्टियों की हो जांच तो कई पंचायत सचिव और ए डी ओ पंचायत होंगे बेनकाब

उसके बाद भी उक्त सभी दस्तावेजों साक्ष्यो और एक दर्जन से ज्यादा शपथ पत्रों को नजरअंदाज करते हुए जांच अधिकारी ए डी ओ पंचायत व पंचायत सचिव नेअपने पुराने दोस्त पूर्व प्रधान को अनुचित लाभ व राजनीतिक लाभ पहुंचाने की मंशा से दूसरी पत्नी अहमदी को पहली पत्नी बनाकर परिवार रजिस्टर में नाम अंकन कर दिए जाने के आरोप ग्राम पंचायत सचिव व ए डी ओ पंचायत पर पीड़िता द्वारा लगाए गए हैं। पीड़िता का आरोप हैकि पंचायत सचिव और ए डी ओ पंचायत ने विपक्षी गणो से भारी रिश्वत रासि लेकर के मनमाने तरीके से उसका नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कर दिया है।

पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत तहसील दिवस में जिला अधिकारी को देकर दोषी पंचायत सचिव व ए डी ओ पंचायत के विरुद्ध कार्यवाही एवं फर्जी अंकन को निरस्त कराए जाने की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए एक गांव की मीटिंग बुलाई गई थी |

जिस मीटिंग की अध्यक्षता ए डी ओ पंचायत देवेंद्र कुमार ने की थी ।उस समय प्रार्थनीय की तरफ से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने लिखित शपथ पत्र देते हुए बताया था कि अजमाल खान की वास्तविक पत्नी अनवर जहां ही हैं और अहमदी की शादी होने के बाद उनकी तलाक हो गई थी। तब से लगभग 20 वर्ष पूर्व से अहमदी अपने पिता के घर रह रही थी। पीड़िता ने जांच टीम पर यह भी आरोप लगाया है कि उसकी तरफ से बयान देने वाले लोगों के बयान कुछ और दिए गए और कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज कुछ और किया गया। देवेंद्र कुमार और इरफान की पुरानी मित्रता है |

आज के 15 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान गुरदेव खेड़ा इरफान खान होते थे । और उनके कार्यकाल में देवेंद्र कुमार ग्राम पंचायत सचिव गुरुद्वारा गुरुदेव खेड़ा रह चुके हैं इसलिए अनुचित लाभ देने की मंशा से उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर लिखा गया है पीड़िता ने मामले की जिला स्तर से गठित जांच टीम के द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इतना ही नहीं अनवर जहां शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है की परिवार रजिस्टर में अहमदी पत्नी अजमाल खान का नाम अंकित किया गया है जिनकी जन्म तिथि 04 .01, 1981 दिखाई गई है। और 1990 में उनकी शादी होना बताया जाता है। उनके पुत्र रेहान की जन्म तिथि परिवार रजिस्टर में 1992 दर्ज कागजात बताई गई है। जो फर्जीवाडा की पोल खोलने को काफी है। क्या अहमदी की शादी 9 वर्ष की उम्र में हुई थी और 11 साल की उम्र में वह बच्चे की मां बन गई। यह किसी के गले नहीं उतर रहा है और फर्जीवाडा की पोल खोलने को काफी है। परिवार रजिस्टर में बार-बार जन्मतिथि बदलना फर्जी अंकन की पुष्टि करता है।पीडिता अनवर जहां ने उपरोक्त आरोप लगाते हुये मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग शासन प्रशासन

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button