किसान भाई आलू बीज के लिये 31 अक्टूबर तक करें आवेदन – जिला उद्यान अधिकारी
प्रतापगढ़ 16 अक्टूबर (आरएनएस) – जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने किसान भाईयों को सूचित किया है कि जनपद प्रतापगढ़ में कृषकों के निजी प्रक्षेत्र पर आलू बीज उत्पादन कार्यक्रम में नगद मूल्य पर वितरण हेतु 150 कुन्तल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आलू बीज की प्रजाति कुफरी आनन्द आधारित प्रथम सीड साइज एवं कुफरी गरिमा आधारित प्रथम सीड साइज रूपये 3475 प्रति कुन्तल की दर से है। उन्होने कहा है कि जो कृषक भाई बीज उत्पादन हेतु विभागीय आलू बीज लेना चाहते है वे दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक अपने आवेदन खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति सहित आलू बीज मूल्य की धनराशि कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कटरा रोड प्रतापगढ़ पर जमा कर दें। आलू बीज का वितरण प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा तथा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर 9792910052 व 8840121592 पर सम्पर्क कर सकते है।