जबरन किए गए कब्जे को हटाए जाने को लेकर दिया प्रार्थना पत्र
नरैनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवादा की नीतू वर्मा पत्नी चंद्रप्रकाश वर्मा ने उपजिलाधिकारी नरैनी को प्रार्थना पत्र देकर अपने मकान में गांव की ही रामबाई पत्नी स्व. रामलखन द्वारा कर लिए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है।प्रार्थिया अनुसूचित जाति की महिला है। प्रार्थिया का एक किता मकान ग्राम नेवादा में स्थित है। प्रार्थिया का पति बाहर रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का किसी तरह जीविका उपार्जन करता है।
प्रार्थना पत्र में नीतू वर्मा ने बताया कि उसके मकान में रामबाई पत्नी स्व. रामलखन निवासी ग्राम नेवादा थाना गिरवां तहसील नरैनी जनपद बांदा द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार करवा कर फर्जी कागजातो के बल पर जबरन कब्जा कर लिया गया है जिसकी जानकारी होने पर वह अपने घर गयी और रामबाई से अपना घर खाली करने को कहा तो रामबाई और उसके मेली मददगारों द्वारा नीतू वर्मा को बुरी बुरी गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग जाने को कहा गया। प्रार्थिया का पति बाहर है प्रार्थिया एवं उसके बच्चे असहाय और निहायत अकेले है ।