सेब का समर्थन मूल्य घोषित उत्तराखंड में होती हैं सेब की खेती
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
शासन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सी-ग्रेड सेब फलों के विपणन हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए शासन ने सी-ग्रेड सेब फलों के विपणन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 9 (नौ) प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। इस संबध में उन्होंने बताया कि निर्धारित शर्तो के अधीन जिला उद्यान विभाग द्वारा जिले में योजित पांच उपार्जन केन्द्र जोशीमठ, हेलंग, तपोवन, मलारी व घेस से सी-ग्रेड सेब का उपार्जन 15 अगस्त से 31 अक्टूबर 2020 तक किया जायेगा। मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि निर्धारित शर्तो के अनुसार यह योजना उद्यान कार्डधार उद्यानपतियों के लिए है। ठेकेदार व विचैलिए इसमें सम्मलित नही होंगे। कृषकों से उर्पाजित फलों के सापेक्ष उन्हें चैक के माध्यम से औपचारिकताऐं पूर्ण करने पर भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ओले के दाग वाले फल भी लिए जाऐंगे परन्तु सडे गले फलों तथा 50 मिमी व्यास से कम वाले सी-ग्रेड फलों का उर्पाजन नही किया जायेगा। इसके साथ ही फलों के तुडाई के उपरान्त श्वसन क्रिया से फलों के वजन में होने वाली कमी के दृष्टिगत क्रय करते समय क्षति पूर्ति के लिए 2.5 प्रतिशत अधिक वजन लिया जायेगा। मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि जोशीमठ, तपोवन, मलारी, हेलंग व घेस स्थित सभी संग्रह क्रय केन्द्रों पर अधीनस्थ कर्मचारियों की तैनाती की जा चुकी है।