बडी खबरें

घर में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार,घर में लगी आग से जला हुआ सामान

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:सदर कोतवाली क्षेत्र के चलचित्र नगर सुजुकी एजेंसी के निकट निवासी अनुशासन ने कोतवाली पुलिस से एक बार फिर शिकायती पत्र देकर घर में आग लगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कार्यवाही किए जाने की मांग किया|चलचित्र नगर निवासी अनुज सचान ने बताया कि जिस घर में किराए पर रहता है उसके ऊपरी मंजिल पर किराएदार अबरार अहमद रहते हैं l जिनके पिता उपरी मंजिल पर खड़े होकर हमेशा सिगरेट पीते थे l

किए गए बुरे कर्म का फल

जिसका कई बार विरोध किया लेकिन नहीं माने 29 दिसंबर को वह एक बार फिर सिगरेट पीकर उसका टुकड़ा निचले हिस्से की टीन सेट पर फेंक दिया l जिसके कारण घर में रखें ₹15000 नगद हुआ लाखों रुपए कीमत का कीमती सामान जलकर राख हो गया l इसके संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिस पर आरोपी पर मुकदमा लिखा गया लेकिन अब तक किसी तरह की कोई गिरफ्तारी वह कार्यवाही न होने से परिवार आहत है l पीड़ित अनुज सचान ने एक बार फिर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर घर के ऊपरी मंजिल में रहने वाले किराएदार अपराध व उसके पिता पर कार्यवाही किए जाने की मांग किया l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button