आपीएफ अब पंतग उड़ाने वालों के विरूद्व चलायेगा अभियान
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में ऐशबाग-डालीगंज स्टेशन के मध्य पतंगबाजों द्वारा स्टील वॉयर, चाइनीज धागों द्वारा पंतग उड़ाने से 25,000 वोल्ट ए.सी विद्युतकर्षण का हाईटेन्शन वायर के टूटने की घटनाऐं इस खण्ड में बहुत बढ़ गयी है। उक्त रेल ट्रैक के ऊपर 25,000 वोल्ट ए.सी विद्युतकर्षण का हाईटेन्शन वायर है, जिसमें पतंग के धागे फंस जाते है तथा स्टील वायर का इस 25,000 वोल्ट हाई टेन्शन वायर के संपर्क में आने से विद्युत करेंट लगने से जान व माल की संभावना बनी रहती है। पतंग के धागे से 25,000 वोल्ट हाई टेन्शन वायर में उलझने से ब्लास्ट भी होता है। जिससे विद्युत ट्रिपिंग के साथ-साथ ओएचई वायर टूटने का खतरा भी बना रहता है। जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित होता है तथा रेल राजस्व की हानि होती है। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर ऐशबाग-डालीगंज स्टेशन के मध्य पतंग उड़ाने वालों के रोकथाम के लिये रेल सुरक्षा बल तथा विद्युत (टीआरडी) विभाग द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग कराई जा रही है। रेल खण्ड पर नजर रखने तथा सावधानियों के पालन हेतु कर्मचारियो को निर्देश दिये गये। उन्होने आम जनता से अपील की है कि वे उक्त परिस्थितियों की गंभीरता को समझते हुए रेल ट्रैक के किनारे पतंग न उड़ाये तथा रेलवे की सुरक्षा एवं संरक्षा को उत्तम बनाये रखने में अपना सहयोग दें। रेल ट्रैक के आस-पास यदि कोई व्यक्ति पतंग न उड़ाते पकड़ा जाता है। रेल परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होता है तो उसके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 174 के तहत कार्यवाही की जायेगी। जिसमे दो साल की सजा व जुर्माने से दंडित किया जाएगा। रेल की सुरक्षा एंव संरक्षा को बनाये रखने में सहयोग दें।