family के साथ पेरिस में कर रही हैं मस्ती – Anushka Sharma

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों लंबे ब्रेक पर हैं और वो अपने परिवार के साथ पेरिस में जमकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने अनोखे अंदाज से फैन्स का दिल जीतने में माहिर हैं. कभी वे अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर छा जाती हैं तो कभी अपने क्यूट लुक से फैन्स का दिल जीत लेती हैं. वहीं हाल ही में अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की अनुष्का शर्मा पेरिस में लज़ीज खाने का स्वाद ले रही हैं और वो वहां से लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो फैंस को खुब भा रही हैं.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख पता चल रहा है कि एक्ट्रेस पेरिस में अपने इस वेकेशन को काफी एंजॉय कर रही हैं. तस्वीरों में अनुष्का सफेद रंग के बाथरोब में खिड़की पर बैठी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह हाथ में एक कप पकड़े कुछ खाती हुई भी दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
‘जब पेरिस में हों तो बहुत सार क्रोइसेंत्स खाइए. इन तस्वीरों के अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पेरिस की कई तस्वीरें शेयर कर अपने इस वेकेशन की झलक फैंस के साथ साझा की है.
बता दें कि अनुष्का जल्द अपनी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. बेटी वामिका के जन्म के बाद अब अनुष्का लंबे अंतराल के बाद चकदा एक्सप्रेस के साथ कमबैक करने जा रही हैं. वहीं कल अनुष्का के पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर रीकैप रील शेयर की है जिसमें में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ तस्वीरों में वे अपने डॉगी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ में अपनी बेटी को प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया से कुछ दिनों के लिए रेस्ट ले लिया है. विराट कोहली अगर क्रिकेट की बात करें तो अपने सबसे अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे उनकी क्रिकेट फॉर्म को लेकर दुनिया भर में बातें हो रही हैं.