main slideमनोरंजन

Anupam Kher ने जब घर से चुराए पैसे,और बुला ली थी पुलिस !!

मुंबई -Anupam Kher फिल्म उद्योग में एक जाना-माना नाम हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स के दम पर इन सालों में अपने लाखों फैन बना लिये हैं. अभिनेता को ज्यादातर आज की पीढ़ी के अभिनेताओं के साथ पिता की भूमिका निभाते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया पर भी अनुपम खेर  काफी एक्टिव रहते हैं और उन्हें अक्सर अपने वीडियो शेयर करते देखा जाता है. उन्होंने खुद से जुड़ी एक कहानी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. दरअसल, उन्होंने कॉलेज   के दिनों में अपनी मां के पास से 118 रुपये चोरी कर लिए थे. उन दिनों वह पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. आज अनुपम खेर के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी ये दिलचस्प कहानी आपको बताते हैं-

indian weather : देश में जाने कहा हो सकती है बारिश?

118 रुपये चोरी कर लिए थे

actor anupamएक पुराने इंटरव्यू में अनुपम खेर ने खुलासा किया था कि उनके पास अपने पैरेंट्स को ऑडिशन के लिए पैसे मांगने की हिम्मत नहीं थी. ऐसे में उन्होंने अपनी मां के पास से पैसे चोरी कर लिए. इस ऐड में चयनित छात्रों के लिए 200 रुपये की छात्रवृत्ति का दावा किया गया था. हालांकि, किसी तरह उनकी मां को उनकी इस हरकत के बारे में पता चल गया, जिसके बाद उन्होंने अनुपम खेर को जोरदार थप्पड़ मारा और यही नहीं इस मामले में पुलिस को भी शामिल कर लिया.

अनुपम खेर ने शिमला से अपनी स्कूलिंग कम्प्लीट की है, लेकिन, थियेटर के लिए चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई ड्रॉप कर दी. जिसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. अनुपम खेर ने महेश भट्ट की सारांश के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.इसके बाद वह तेजाब, राम-लखन, परिंदा, चालबाज़, सौदागर, डर, रिफ्यूजी, पहेली, ए वेडनसडे, जब तक है जान, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी कई फिल्मों में नजर आए.

अनुपम खेर ने कहा था- ‘मैं खेलों में कुछ खास नहीं था. एकमात्र फील्ड, जिसमें मैं ‘मैंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग में एडमिशन लिया था. इसी बीच मैंने इंडियन थियेटर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का एक एड देखा, जिसमें छात्रों को वॉक-इन ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया था. चयनित छात्रों के लिए 200 रुपये की छात्रवृति का भी वादा किया गया था. मेरे पास किराये के लिए पैसे नहीं थे और अपने पैरेंट्स से ये मांगने की हिम्मत नहीं थी मेरे पास. इसलिए मैंने पैसे चोरी कर लिए. ये पैसे मेरी मां ने मंदिर में रखे थे.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button