Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार बनाए जाने पर अपार खुशी जताई -अनूप सिंह पटेल

लखनऊ –  ( उत्तर प्रदेश )- आज दिनांक 10 जून 2024 , जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप सिंह पटेल जी ने लोकसभा चुनाव 2024 में जनता दल यूनाइटेड एवं एनडीए की शानदार जीत के पश्चात केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार में जनता दल यूनाइटेड के सांसद लोकसभा माननीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी को कैबिनेट मंत्री एवं सांसद राज्यसभा माननीय रामनाथ ठाकुर जी को राज्यमन्त्री बनाए जाने पर अपार खुशी जताई है

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीतीश कुमार जी तथा बिहार की जागरूक जनता को बधाई देते हुए कहा है कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी को उनके सरकार द्वारा बिहार में किए गए जनकल्याणकारी योजनाएं, जिसमें महिला सशक्तिकरण , सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण, पंचायत चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण,नौजवानों को भरपूर सरकारी नौकरी, प्रदेश में पूर्ण शराब बन्दी,जातिगत गणना कराकर उसे लागू करना,गरीबों को सरकारी मदद, किसानों को भरपूर सहायता जैसे प्रमुख कार्यों से मिली सफलता के कारण ही आज पार्टी को केन्द्र सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका मिली है।

  इस सफलता के लिए हमारे आदरणीय नेता माननीय नीतीश कुमार जी बधाई के पात्र हैं और हम लोग अपने नेता के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भी पार्टी संगठन को मजबूत और सक्रिय करेंगे। उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी एनडीए के महत्वपूर्ण घटक दल के रूप में चुनाव लड़ी थी और केन्द्र में माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में हम सब के सर्वमान्य नेता माननीय नीतीश कुमार जी ने निर्णायक भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर बधाई देने वालों में पार्टी के प्रदेश सह संयोजक अवधेश सिंह, प्रदेश सह संयोजक खुशनवाज अंसारी, इमरान इलाही, नीरज पटेल, डॉ भरत गंगवार,ममता सिंह, शैलेन्द्र सिंह गहरवार,कल्प नाथ वर्मा, डॉ संजय सिंह, सुशील काश्यप, शैलेन्द्र वर्मा,डीएम सिंह गहरवार, सुभाष पाठक, भैया हरिशंकर जी पटेल, गोबिंद सचान,अभिषेक राय, डॉ महेंद्र सिंह, संजय सिंह,देव कुमार साकेत,डॉ के के त्रिपाठी,दिवाकर सिंह, कुंवर अजय सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, डॉ अरविन्द पटेल,शिव मंगल सरोज, हरिकिशन भृग,रमेश कुमार मिश्र, जय प्रकाश पटेल, संतोष पटेल,विपिन विनोद, प्रवीण चौधरी, अरविंद वर्मा,ओम प्रकाश गुप्ता किऺकर, भानु प्रताप सिंह यादव,अजय चौधरी,संजय धनगर,पवन गुप्ता, संजय गुप्ता,ओम प्रकाश उपाध्याय,जितेन्द्र सिंह,ओ पी वर्मा , सर्वेश राय, विनीत तिवारी, सुरेश बहादुर वर्मा, संजय वर्मा, राघवेन्द्र प्रताप चौधरी,मनोज कुमार कनौजिया, चन्द्र बली चौहान, दीपक पटेल, अजीत प्रताप सिंह, हरिपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार पटेल,जगदीश शरण पटेल, आराम सिंह यादव,श्रृषि पाल गंगवार, कैलाश पटेल,हरि प्रसाद निरंजन,मंजूर अहमद अंसारी,असलम पासा, इदरीस मलिक,अकरम खान,अतीक अल्वी , साथी राम सहाय पटेल, जसपाल सिंह,चौधरी कृपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग रहे