शिक्षा - रोज़गार

NEET PG 2022 की काउंसलिंग के लिए एक और स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित,2200 से ज्यादा सीट अभी भी खाली

NEET PG 2022 Counselling: एमसीसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी NEET PG 2022 की काउंसलिंग के लिए एक और स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करने की घोषणा की है। इस राउंड का मकसद अभी भी खाली 2200 से ज्यादा पीजी मेडिकल सीटों को भरना है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी ने मंगलवार, तीन जनवरी, 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर एक अधिसूचना जारी इसकी जानकारी दी है।

राष्ट्रपति पुतिन-यूक्रेन के खिलाफ हमलों की डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को सिनेमा में प्रदर्शित करना शुरू करें

नीट पोस्ट ग्रेजुएट काउंसलिंग (NEET PG) 2022 से संबंधित जारी अहम अधिसूचना में कहा गया है कि कुल 2,244 पीजी सीटें और 62 एमडीएस सीटें अब तक खाली हैं। इनका विवरण यहां mcc.nic.in पर देखा जा सकता है। मेडिकल संसाधनों एवं बेशकीमती सीटों की बर्बादी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग के आयोजन की मंजूरी दे दी है। स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड में कोई नया पंजीकरण नहीं होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए फ्रेश च्वॉइस फिलिंग करनी होगी। उम्मीदवारों द्वारा पिछले राउंड में भरे गए पहले के विकल्प शून्य हो जाएंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button