भगवानपुर थाना क्षेत्र के गाँव मानकमाजरा की राजनीति में एक और नया चेहरा सामने उभर कर आ गया है अब्दुल मलिक
मोहसीन अली
जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड
अब्दुल मलिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा समाज और शासन में सक्रिय रहते हैं ।हिन्दू मुस्लिम एकता की पहचान साम्प्रदायिक सद्भावना के प्रतीक ग्राम मानकमाजरा से प्रधान पद के उम्मीदवार कुशल नेतृत्व रखने वाले अब्दुल मलिक वैसे तो होली दीपावली मिलन हो या शिव भक्त कवाडीयो की सेवा करना हर साल नही भूलते बल्कि अपना फ़र्ज़ समझते है
क्योंकि रघुकुलरीत सदा चली आई प्राण जाय पर वचन ना जाय।
समाज और समाज के विकास की जिम्मेदारी निभाते चले आ रहे है देश ही नही बल्कि पूरा विश्व कोविड-19 की महामारी को झेल रहा है कोराना काल के लॉक डाउन में अब्दुल मलिक अच्छी प्रतिक्रिया दिखाते हुए समाज में रहकर जरूरतमंदों की काफी मदद की और गुप्त तरीके से लोगों की हर संभव मदद करने वाले कार्य को अंजाम दिया।
किसी चिंतन करने वाले राजनेता ने नई पीढ़ी से पैदा होने वाले नेताओं के बारे में 4 पंक्तियां लिखें
की नेता के बेटे को नेता मत बनाइए और अभिनेता के बेटे को अभिनेता मत बनाइए बल्कि नेता और अभिनेता अपने बीच से पैदा कीजिए अपनी मिट्टी से जुड़े हुए लोगों को नेता और भी नेता बनाइए
जिससे आपकी पहचान हो इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए यदि समझा जाए अब्दुल मलिक को एक कुशल नेतृत्व के साथ विकास पुरुष कहना गलत नहीं होगा उन्होंने जब से क्षेत्रीय विकास का बीड़ा उठाया है आज आपके सहयोग से शायद इस विकास की पंक्ति को आपके गांव तक लाने के लिए अब्दुल मलिक का सत्ता में बने रहना जरूरी है आप सब लोग सहयोग करें और ऐसे विकास पुरुष के हाथ में अपनी ग्राम पंचायत की बागडोर दें जो आप की मिट्टी से जुड़ा हो और यहां मुझे फिर से अब्दुल मलिक का नाम लेना में कोई संकोच नहीं होगा
दुनिया मे नफरतो की चाहे जितनी आंधिया चले इस्लाम धर्म व स्नातन धर्म के मानने वाले अमन भाईचारे व सद्भावना का ही पैगाम रहेंगा
क्योकि मजहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा सारे जहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ।
यदि बात की जाए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की जिले के सभी सेवा अधिकारियों के साथ उनका समन्वय और व्यापारिक संबंध प्रगाढ़ है जिसके अनेकों उदाहरण देखने को क्षेत्र में मिल जाते हैं वही अब्दुल मलिक ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कहा की क्षेत्र का चहु मुखी विकास और क्षेत्र की जन समस्याओं का निस्थार्ण ही उनके जीवन का उद्देश्य रहेगा
। उनके द्वारा की जाने वाली सेवा से कुछ लोगों को पूर्ण सहयोग मिल रहा है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।।