उत्तर प्रदेश
यूपी में एक और एनकाउंटर(encounter)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक और एनकाउंटर (encounter) को अंजाम दिया है. यहां पर सवा लाख रुपये के इनामी बदमाश गुफरान को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. गुफरान पर 13 मामले दर्ज थे.
जानकारी के अनुसार, कौशांबी जिले के समदा इलाके में मंगलवार सुबह पांच बजे पुलिस और गुफरान में मुठभेड़ हुई. एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के अपराधी गुफरान को मार गिराया.
मुठभेड़ स्थल से 9 एमएम की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल और अपाचे बाइक बरामद की है. बताया जा रहा है कि हत्या, लूट ,हत्या के प्रयास जैसे 7 मामलों में गुफरान वांछित था. एडीजी प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था.