bollywood में टूटा एक और रिश्ता !
bollywood में टूटा एक और रिश्ता !
मनोरंजत में इन दिनों लगातार रिश्ते टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों अभिनेता सोहेल खान और उनकी पत्नी के तलाक की खबरों के बाद अब एक और रिश्ता टूटने की कगार पर है। हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक bollywood एक्टर Imran khan और उनकी पत्नी Avantika malik ने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया है।
Taapsee के प्रोडक्शन हाउस ने अगली फिल्म ‘Dhak Dhak’ के लिए Viacom 18 के साथ किया करार
bollywood अभिनेता लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं। वह आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे। अपनी फिल्म और करियर के अलावा एक्टर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। बीते कई समय से अभिनेता और उनकी पत्नी के बीच बढ़ती दूरियां सबके सामने आ रही थी। इसी बीच अब एक्टर की शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो एक्टर ने अपनी पत्नी Avantika malik के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है। दोनों ही लंबे समय से एक- दूसरे से अलग रह रहे थे। दरअसल, बीते कई समय से इमरान खान के पत्नी अवंतिका मलिक के साथ रिश्ते खराब चल रहे थे। दोनों के बीच दूरियां इस हद तक बढ़ गई थी कि यह कपल बीते कुछ साल से अलग ही रह रहे थे। ऐसे में अब दोनों ने इस रिश्ते का अंत करने का फैसला कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान बीते कई समय से फिल्मों और इंडस्ट्री के गायब चल रहे हैं। इंडस्ट्री में काम ना मिल पाने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में पैसों की तंगी के चलते इमरान और अवंतिका के बीच झगड़े शुरू हो गए, जिसका असर उनकी बेटी पर पड़ने लगा था। दोनों के परिवार ने उनके इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी समाधान ना निकले पर अवंतिका अपनी बेटी के साथ पिता के घर पर ही रह रही हैं।
गौरतलब है कि इमरान ने लंबे अफेयर के बाद साल 2011 में अवंतिका मलिक के साथ शादी की थी। इसके बाद साल 2014 में यह कपल एक बेटी इमारा के पेरेंट्स बने। हालांकि, बेटी के जन्म के बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई। बाद में दोनों के रिश्ते में कड़वाहट इस हद तक बढ़ गई कि साल 2019 में अवंतिका इमरान से अलग अपने माता-पिता के घर चली गईं।