अपराध

कार में लिफ्ट देकर लूट करने वाले गैंग का एक और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए लूट के रुपये !

लखनऊ -:  थाना सैरपुर पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर लूटपाट करने वाले एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को लूट के 150 रुपये भी बरामद हुए हैं। इससे पहले इसी मामले में दो अन्य आरोपियों को 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।थाना सैरपुर में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 5 अप्रैल की रात करीब 10:15 बजे सीतापुर निवासी अनुज कुमार सेवा कट के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे।

तभी एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP32PN2336) में सवार युवकों ने उन्हें लिफ्ट दी। कार में बैठते ही दरवाजा लॉक कर दिया गया और कार को किसान पथ के रास्ते काकोरी की ओर ले जाया गया। सुनसान स्थान पर पहुंचकर कार सवारों ने वादी के साथ मारपीट की, उससे 250-300 रुपये और एक मल्टीमीडिया मोबाइल फोन लूट लिया। साथ ही गूगल पे का पिन पूछकर ऑनलाइन 6000 रुपये ट्रांसफर करा लिए और फिर उसे कार से धक्का देकर फरार हो गए।घटना के बाद अनुज कुमार ने 7 अप्रैल को थाना सैरपुर में एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने मुकदमा संख्या 37/2025 धारा 309(6)/127(2)/352/351(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चार आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया और घटना की जांच शुरू की।सीसीटीवी फुटेज, वाहन स्वामी के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्त—अयान पुत्र गफूर निवासी बसरैला, थाना काकोरी और रवि शुक्ला पुत्र मनोज शुक्ला—को 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के रुपये और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की थी।शेष वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी सैरपुर पुलिस को सोमवार को सफलता मिली, जब एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के 150 रुपये भी बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button