आज दिल्ली नगर निगम चुनाव कार्यक्रम (election schedule )की घोषणा

नई दिल्ली: राज्य निर्वाचन आयोग आज दिल्ली नगर निगम चुनाव कार्यक्रम (election schedule ) की घोषणा कर सकता है. कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में शाम 4 प्रेसवार्ता बुलाई है. वार्डों के परिसीमन पर कांग्रेस की ओर से हाईकोर्ट में दी गई चुनौती का चुनाव की घोषणा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. आयोग का कहना है कि हाईकोर्ट ने चुनाव कराने पर रोक नहीं लगाई है. अक्टूबर महीने की शुरुआत में, गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली नगर निगम के वार्डों के पुनर्निर्धारण से संबंधित एक अधिसूचना जारी किए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव के वार्डों की कुल संख्या 272 से घटकर 250 हो गई है, जिनमें से 42 को आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि गत 15 वर्षों से दिल्ली नगर निगम में भाजपा सत्ता में है. वर्ष 2017 के एमसीडी चुनाव में भाजपा ने अपने किसी भी सिटिंग पार्षद को टिकट ना देकर एक बड़ा दांव चला था, इसके चलते पार्टी ने एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर को काट दिया था और उसे एक बड़ी जीत मिली थी. केंद्र सरकार ने इस साल संसद में एक कानून लाकर तीनों नगर निगमों का एकीकरण करते हुए दिल्ली नगर निगम नाम से एक ही निगम बना दिया. दिल्ली में तीनों नगर निगमों के मर्जर के बाद यह पहला चुनाव होगा. एमसीडी वार्डों का परिसीमन होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं और उन्होंने वार्ड स्तर पर मतदान केंद्र बनाकर उन पर राजनीतिक दलों व आम लोगों सेे आपत्ति व सुझाव भी ले लिए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान केंद्रों की सूची पर 31 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज की गई है. इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों को सभी वार्डों के मतदान केंद्रों की अंतिम सूची चार नवंबर को आयोग को सौंपने का निर्देश दिया गया था, जो पूरा हो रहा है. छह नवंबर को सभी नए वार्डों की मतदाता सूची तैयार करने का काम भी पूरा हो जाएगा. ऐसे में नगर निगम चुनाव की घोषणा आज होनी लगभग तय मानी जा रही है. पूर्वकालिक तीनों निगम (उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी) के चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने फरवरी में ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए सभी जिलो में पर्यवेक्षक तक नियुक्त कर दिए थे. चुनाव कराने के लिए बिहार के 12 जिलों से 30 हजार ईवीएम मंगाई गई थीं. लेकिन तब चुनाव टल गए थे.