उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराज्य

क्षेत्र में चार गौशाला, सड़क पर टैग लगे अन्ना गोवंश

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के औंग क्षेत्र में चार गौशाला संचालित हैं। इसके बाद भी हाईवे पर टैग लगाए अन्ना गोवंश घूम रहे हैं। शिवराजपुर गांव में गिरधर गोपाल नंदी गौशाला संचालित है। गौशाला में 500 के सापेक्ष 610 गोवंश हैं। जय शीतला मां गौशाला रावतपुर में 450 के सापेक्ष 416 गोवंश हैं। कृष्णा गौशाला बनियन खेड़ा में 300 के सापेक्ष 367 गोवंश मौके पर हैं। कामधेनु गौशाला कौड़िया में 160 गोवंश की क्षमता से इतर 192 गोवंश मौके पर हैं। जय शीतला मां रावतपुर गौशाला को छोड़कर सभी गौशालाओं में क्षमता से अधिक गोवंश हैं। हाईवे पर घूम रहे गोवंशों के कान में टैग लगा हुआ है। मतलब साफ है गौशालाओं से गोवंश निकल रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button