ठंड में भी अन्ना पशुओं को नहीं मिलेगी छाया
बांदा। खुले आसमान तले बारिश बिताने के बाद अब चित्रकूटधाम मंडल के 65 हजार से ज्यादा अन्ना मवेशियों के सिर पर ठंड में भी छाया नहीं होगी। शासन के निर्देशों पर भी मंडल की 45 फीसदी गोशालाओं में अभी तक टिनशेड नहीं लगाए गए हैं। 456 अस्थायी गोशालाओं में 238 में टिनशेड नहीं हैं। इस पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। पिछले साल इन्हीं अव्यवस्थाओं से ठंड के मौसम में गोशालाओं में सौ से अधिक गोवंश ठंड से अकड़कर मर गए थे। चित्रकूटधाम मंडल में अन्ना मवेशियों की संख्या 2,13,651 है। पशुपालन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में 456 अस्थाई गोशालाओं में 65,214 मवेशी संरक्षित हैं। प्रदेश के प्रमुख सचिव पशुधन ने डीएम व सीडीओ को गोशालाओं में टिनशेड की व्यवस्था कराने के आदेश कई माह पूर्व दिए थे, लेकिन ग्राम पंचायतों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक चारों जिले की 238 गोशालाओं में पशु खुले आसमान तले हैं। यहां टिनशेड नहीं लगाए गए। यहां बंद अन्ना पशुओं ने बारिश तो किसी तरह गुजार ली, लेकिन अब ठंड में उन्हें छत्रछाया न मिली तो जान जाना तय है।