उत्तर प्रदेश
स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान पर एएनएम निकुंज भारद्धाज को किया गया सम्मानित !

विचार सूचक -: ( नहटौर ) – : स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नजीबाबाद के अंतर्गत प्रेमपुरी उपकेन्द्र की एएनएम कुमारी निकुंज भारद्धाज को जिला स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। शुक्रवार, 1 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं नहटौर विधानसभा के विधायक माननीय ओमकार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह, नजीबाबाद पीएचसी के प्रभारी डॉ अंकित चौधरी, बीपीएम निपैन्द्र चौधरी समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। मंच से कुमारी निकुंज भारद्धाज के सेवाभाव, कर्तव्यनिष्ठा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सराहना की गई। कुमारी निकुंज भारद्धाज थाना नहटौर क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी डॉ हरिओम दत्त शर्मा की सुपुत्री हैं और वर्तमान में प्रेमपुरी उपकेन्द्र पर एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग में उनकी सक्रिय भूमिका, ईमानदारी और समर्पण के चलते यह सम्मान उन्हें प्राप्त हुआ।