अंतराष्ट्रीय

अंजू क्या होगा उसका फ्यूचर प्लान?( अंजू )

पेशावर. बिना वीजा के मई में भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और नोएडा में रहने वाले सचिन मीना के बाद अब भारत से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा गई अंजू ( अंजू ) की चर्चा है. पाकिस्तान आई दो बच्चों की भारतीय मां अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मंगलवार को अपने दोस्त से शादी कर ली और अब उसका नया नाम फातिमा है. अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई.

हालांकि, अंजू और नसरुल्ला ने शादी की खबरों को गलत बताया है. इसके साथ ही अंजू ने सीमा हैदर से हो रही उनकी तुलना को लेकर भी अपनी बात रखी है. महिला ने बताया कि वह जल्द ही भारत लौट आएगी. एक इंटरव्यू के दौरान अंजू ने खुद के पाकिस्तान में होने की ना सिर्फ पुष्टि की, बल्कि यह भी बताया कि वह पेशावर के आगे पहाड़ी इलाके अपर दीर शहर में अपने दोस्त के घर पर रह रही है. पाकिस्तान क्यों गई? इसके जवाब में अंजू ने कहा कि वह वहां एक शादी में शामिल होने के लिए गई है.

उसने ‘आज तक’ के साथ बातचीत में कहा, ‘सीमा हैदर के साथ मेरी तुलना करना गलत है. मैं भारत वापस लौट जाऊंगी. मैं अभी यहां पाकिस्तान में भी सुरक्षित हूं. मुझे कोई परेशानी नहीं है.’ भविष्य को लेकर क्या योजना है? इस सवाल के जवाब में अंजू ने कहा, ‘मैं तीन से चार दिनों में भारत लौट जाऊंगी. मैं ऑफिस से 10 दिनों की छुट्टी लेकर पाकिस्तान आई हूं. आगे जो भी फैसला करूंगी, सभी को बता दूंगी.’ अंजू ने अपने पति के साथ अच्छे रिश्ते नहीं होने की बात भी दोहराई.

अंजू वाघा-अटारी सीमा के जरिए भारत से वैध तरीके से पाकिस्तान आई. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए एक आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को केवल अपर दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है.
नसरुल्ला शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक हैं और पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं. नसरुल्ला ने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा था

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button