जयपुर घूमने का बहाना करके अंजू, पहुंच गई पाकिस्तान( पाकिस्तान)
अलवर. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पबजी खेल से बने प्रेमी से मिलने भारत आने की कहानी अभी सुर्खियों में है. इसी बीच एक भारतीय महिला ने अपने फेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान पहुंचकर इस पूरी प्रेम कहानी के बीच एक दिलचस्प ट्विस्ट ला दिया है. 35 साल की अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने 29 वर्षीय फेसबुक मित्र नसरुल्लाह खान से मिलने के लिए पाकिस्तान ( पाकिस्तान) के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई है.
अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंच गई है.
अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की खबर से उसका पति भौचक्का रह गया. उसने कहा कि वह तो जयपुर घूमने के लिए निकली थी. जिसकी जानकारी रविवार को सोशल मीडिया के जरिए उसके पति को लगी तो वह हैरान रह गया. अंजू अपने पति अरविंद को 4 दिन पहले जयपुर घूमने की बात कह कर घर से निकली थी. पति के मुताबिक वह उससे लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात कर रही थी. रविवार को भी शाम 4 बजे के करीब भी उससे व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात हुई तो उसने बताया कि वह लाहौर में है. उसने दो-तीन दिन में वापस लौट आने की बात कही.
पासपोर्ट बनवाकर पाकिस्तान गई है महिला
अरविंद के मुताबिक उसे मीडिया के जरिए जब पता चला कि पत्नी अपने किसी प्रेमी के पास गई है तो वह हैरान रह गया. उसने उम्मीद जाहिर की है कि उसकी पत्नी वापस लौट कर आएगी. वह भिवाड़ी में एक कंपनी में काम करता है और उसकी पत्नी भी एक निजी कंपनी में बायो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती थी. 2 साल पहले ही अंजू ने पासपोर्ट बनवाया था और 21 जुलाई 2023 को वह पासपोर्ट से पाकिस्तान पहुंच गई है. अरविंद 2005 से भिवाड़ी में रह रहा है. दो बच्चों के पिता अरविंद पत्नी अंजू और अंजू के भाई के साथ किराये के फ्लैट में रहता है.
पाकिस्तान पुलिस की हिरासत में है अंजू
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू को पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह ने लालच दिया था. नसरुल्लाह पहले एक स्कूल शिक्षक था, लेकिन वर्तमान में वह दिर शहर में एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में काम करता है. दोनों ने पुष्टि की है कि वे सोशल मीडिया पर मिले थे और लड़की उससे मिलने के लिए सीमा पार कर खैबर पख्तूनख्वा के दिर पहुंची है. इस बीच, पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि लड़की के संबंध में जांच चल रही है. फिलहाल, वह पुलिस हिरासत में है और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.