राज्य
घर से नाराज़ होकर गयी युवती बापस घर लौटी परिजनों ने ली राहत की सांस !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने वीते सप्ताह पहले युवती की घर से गायब हो जाने की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। वीते दिन युवती बापस घर आ गई। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में वीते सप्ताह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी इक्कीस बर्षीय पुत्री घर से नाराज़ होकर बिना बताए कहीं चली गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी थी। वीते दो दिन पहले वह बापस घर आ गई। युवती के पिता ने बताया कि वह घर से नाराज़ होकर बुआ के घर चली गई थी। युवती के घर बापसी पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।